झज्जर जिले के बेरी कस्बे में स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र पर मेले का आयोजन किया जाता है। हर बार की भांति इस बार भी प्रशासन की ओर से मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं मंदिर कमेटी भी लगातार तैयारियों में लगी हुई है। इस बार बेरी माता के मंदिर में लाखों लोगों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ने वाली है। जिसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से भी ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मेले में लगने वाली दुकानों की बोली पहले लग चुकी है। अब बेरी मेले में दुकानें सजने लगी हैं। बेरी मेले को देखते हुए प्रशासन की ओर से सफाई की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं। बेरी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस की ओर से मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाने की तैयारी है।
झज्जर के बेरी मेले में होंगे लाखों श्रद्धालु:प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर, दुकानें लगना शुरू, मंदिर कमेटी की ओर से लगी ड्यूटियां
1