हिसार में प्राइवेट स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में प्रदेश भर के प्राइवेट स्कूलों को कल बंद रखने का आह्वान किया गया है। झज्जर जिले के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। जिलेभर में करीब 250 प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी। यह जानकारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं गोल्डन वैली स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र लाठर ने दी है। उन्होंने बताया कि कल प्राइवेट स्कूल संचालक झज्जर के डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी करेंगे। जितेंद्र लाठर का कहना है कि अध्यापक विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देते हैं और देश के भविष्य के निर्माता है। मगर इस घटना के बाद से अध्यापकों में भय का माहौल है इसलिए कल प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी और बच्चों की छुट्टी रहेगी। जितेंद्र लाठर ने बताया कि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। जितेंद्र लाठर ने स्कूल और शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग की है। ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले अध्यापक और अन्य स्कूल स्टाफ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उन्होंने गुरु पूर्णिमा के दिन हिसार के बास स्थित स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों द्वारा की गई हत्या को निंदनीय करार दिया। उन्होंने सरकार से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है। हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ और झज्जर में 250 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल है। जिन्हें कल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कुछ स्कूलों ने तो आज विद्यार्थियों को छुट्टी के संबंध में अवगत करवा भी दिया है
झज्जर जिले के प्राइवेट स्कूल कल रहेंगे बंद:हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में हड़ताल, जिले भर में हैं करीब ढाई सौ स्कूल
1