विभिन्न कालेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए आदि स्नातक कक्षाओं की पहली मेरिट लिस्ट के दाखिलों की प्रक्रिया बंद होने के बाद अब दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार है। दूसरी मेरिट लिस्ट 03 जुलाई को जारी होगी। पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद जो विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा करवा चुके हैं, उनको अपने दस्तावेजों की जांच के लिए कॉलेज में उपस्थित होना होगा। 209 विद्यार्थियों ने करवाई फीस जमा नेहरू कॉलेज में यूजी कक्षाओं की 1200 सीटों के लिए 1567 आवेदन किए गए थे। इन सीटों पर दाखिलों के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने वीरवार को 556 विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। इनमें बीए के 272, बीएससी फिजिकल साइंस के 42, बीएससी लाइफ साइंस के 50, बीएससी गणित के 33, बीकॉम के 30, बीसीए के 74 तथा बीबीए के 55 विद्यार्थियों की जारी की गई थी। नेहरू कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं में सोमवार शाम तक 209 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा करवाई है। इनमें बीए के 120, बीएससी फिजिकल साइंस के 16, बीएससी लाइफ साइंस के 16, बीएससी गणित के 07, बीकॉम के 14, बीसीए के 24 तथा बीबीए के 12 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाई है। कालेज में विभिन्न कोर्सों की 1200 सीटें बता दें कि राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में बीए की 480, बीकॉम की 140, बीएससी फिजिकल साइंस की 300, बीएससी लाइफ साइंस की 80, बीएससी गणित की 40, बीबीए की 80 तथा बीसीए की 80 सीटें हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट 03 जुलाई को जारी होगी। ओपन काउंसलिंग 09 जुलाई से शुरू होगी। खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन पोर्टल भी 10 जुलाई को दोबारा खुलेगा। दस्तावेजों की जांच जरूरी जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है और वे एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, उनके सभी प्रमाण पत्रों की कॉलेज में जांच होगी और उनको अपने प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी कॉलेज में जमा करवानी होगी। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थी अपने ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की हार्ड कॉपी, फोटोग्राफ, सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।
झज्जर नेहरू कॉलेज में 209 ने कराई फीस जमा:स्नातक कक्षाओं की 3 जुलाई को लगेगी दूसरी मेरिट लिस्ट
1