हरियाणा के झज्जर में साइबर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में एक को जेल और दो को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को कालेज छात्रा से 3 लाख की साइबर ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी एक कालेज छात्रा ने 10 जनवरी को साइबर थाने में पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले पकड़े गए आरोपियों की पहचान समर्थ सोमवंशी, अफ्फान खान और शेष नारायण निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया।न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी शेषनारायण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वही अन्य दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पहले भी पकड़े जा चुके 6 आरोपी पुलिस ने बताया कि लड़की द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि उसके पास वाॅट्सऐप पर घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज आया था और टेलीग्राम के ग्रुप में एड कर उसे टास्क पूरा करने के लिए बोला गया था। जिसके एवज में उससे साइबर ठगों ने अलग अलग खातों में तीन लाख रुपए डलवा लिए। पुलिस द्वारा इसी मामले में पहले भी 6 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
झज्जर पुलिस ने यूपी से पकड़े साइबर ठगी के आरोपी:पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर, पहले भी 6 पकड़े जा चुके
7