झज्जर जिले की पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनमें से पुलिस ने भौंडसी जेल में बंद 6 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने पर अन्य दो आरोपियों को काबू किया गया है। दुकान पर सामान लेने गए युवक को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। सीआईए पुलिस प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि संदीप निवासी जाटोली ने शिकायत देते हुए बताया कि 24 जून 2025 को वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर लोहारी बस अड्डा पर गया हुआ था। जहां पर उसने एक दुकान से सामान खरीदा और जब वह वापिस गाड़ी की तरफ जाने लगा तो एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी और उन्होंने पिस्तौल दिखाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। अपहरण कर की मारपीट संदीप ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि कुछ दिन पहले भी कुछ व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट करके उसका अपहरण किया था। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया की दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए भोंडसी जेल में बंद छह आरोपियों को जो किसी अन्य आपराधिक मामले में बंद हैं, को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई। वेयरहाउस में लेबर लगाने का मामला पूछताछ के दौरान सामने आया कि लोहारी गांव के आसपास के एरिया में वेयरहाउस में अपनी अपनी लेबर लगाने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। ताकि दूसरी पार्टी पर अपना दबाव बनाया जा सके। जिसमें कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस पकड़े गए आरोपियों की पहचान वैभव निवासी अनाज मंडी रेवाड़ी और निखिल निवासी खुंगाई जिला झज्जर के तौर पर हुई है। पकड़े गए आठ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी जेल भेज दिया गया है। वहीं भौंडसी जेल के हवालाती अर्चित निवासी वजीरपुर जिला गुरुग्राम के तौर पर की गई जिससे वारदात में प्रयोग अवैध हथियार बरामद किया गया। आरोपी पर पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अन्य आरोपियों की पहचान वरुण निवासी चीतोसा जिला झुंझनू, राजस्थान, रणजीत निवासी देवरिया उत्तर प्रदेश, ओमवीर निवासी वजीरपुर गुरुग्राम, कौशल निवासी जोनियावास गुरुग्राम, अनिल निवासी हेडा हेड़ी गुरुग्राम के रूप में हुई।
झज्जर में अपहरण के 8 आरोपी गिरफ्तार:पिस्तौल दिखाकर दी थी जान से मारने की धमकी, 6 का लिया प्रोडक्शन वारंट
3