हरियाणा के झज्जर जिले से एक आरोपी को अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से हथियारों को बेचने का काम करता था। जिसे आज बहादुरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बहादुरगढ़ सी आइ ए वन के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हथियार बेचने के मामले में पकड़े गए आरोपी ने एक अन्य आरोपी को हथियार सप्लाई किया था। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगढ़ के क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। बादली क्षेत्र से किया आरोपी को गिरफ्तार प्रभारी ने बताया कि इस अवैध हथियार लिए होने की सूचना पर 4 जुलाई को गुरुग्राम निवासी आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में पता चला था कि आरोपी ने आज पकड़े गए आरोपी से हथियार खरीदा था। आज पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान भी गुरुग्राम निवासी आशीष के रूप में हुई है। जिसे झज्जर जिले के बादली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
झज्जर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार:पहले भी किया जा चुका एक आरोपी काबू, अवैध रूप से बेचता था
1