झज्जर स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शहर से एक आरोपी को अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। झज्जर शहर थाने के क्षेत्र से अवैध देशी पिस्तौल के साथ के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कोसली रोड़ से एक आरोपी को पकड़ा है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोहित निवासी छपार कोसली रोड स्टेशन मोड पर अवैध हथियार लिए हुए खड़ा हुआ है। आरोपी का पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कोसली रोड़ से एक आरोपी को पकड़ा जिसके पास से अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी छपार तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
झज्जर में अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार:कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर
2