हरियाणा के झज्जर जिले में आज दो खंडों में बिजली निगम की ओर से कष्ट निवारण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम जन की बिजली संबंधित समस्याओं को सुन उनका समाधान किया जाएगा। बिजली संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए आज झज्जर और बहादुरगढ़ के विभिन्न सब डिवीजनों में बैठक की जाएगी। उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय में आज बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन सर्कल बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में होगी। बहादुरगढ़ में सुनी जाएगी बिजली की शिकायतें प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-II सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं पर सुनवाई होगी। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और कार्यकारी अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में भी सुना जाएगा।
झज्जर में आज सुनी जाएंगी बिजली की शिकायतें:जिले के दो खंडों में होगा बैठक का आयोजन, बहादुरगढ़ में भी चेयरमैन व ईएक्सएन सुनेंगे शिकायतें
2