झज्जर जिले में इनेलो कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से किसानों को खराब फसल की गिरदावरी की मांग उठाई है। साथ ही शहर में सीवर व्यवस्था को सुधारने और खेतों में भरे पानी निकासी की भी मांग उठाई है। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में हजारों एकड़ फसल किसानों की बर्बाद हो चुकी है। सरकार और प्रशासन बार बार पानी निकासी के बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन बरसात के पानी के कारण हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। इनेलो जिला अध्यक्ष सतपाल पहलवान ने कहा कि गांवों का दौरा कर किसानों के खेतों के हालात देखे। अध्यक्ष ने बताया कि जिले के गांव खानपुर, खोरड़ा, गोरिया, बिरोहड़, लडायन, जमालपुर, दूबलधन गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इन गांवों में हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है और इसके अलावा कई गांवों में गलियां भी तालाब बन चुकी हैं। 7 बार के विधायक के गांव का भी बुरा हाल वहीं अध्यक्ष ने कहा कि दूबलधन गांव तो 7 बार के विधायक कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान का गांव है उसके बाद भी गांव के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति की भैंस मरने की भी बात सामने आई है। वहीं सतपाल पहलवान ने कहा कि झज्जर हल्के के दर्जन भर गांवों का भी बुरा हाल है और किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। जबकि झज्जर हल्के की 4 बार की विधायक गीता भुक्कल 15 सालों में भी पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं करवा पाई हैं। लडायन गांव में अंतिम यात्रा भी सुलभ नहीं इनेलो अध्यक्ष ने कहा कि जिले के गांव लडायन में तो गांव की गलियों में हर बार बरसात का पानी भर जाता है और वहीं, गांव में अगर किसी की मौत हो जाती है ताे अंतिम यात्रा में भी लोगों को बाधा आ रही है। एक मामला सामने आया कि गांव की एक बुजुर्ग महिला का देहांत होने के बाद ग्रामीणों को एक फुट पानी से होते हुए श्मशान भूमि तक जाना पड़ा था। उन्होंने कहा सरकार से मांग है कि गांवों और शहर में पानी निकासी की व्यवस्था को ठीक किया जाए। वहीं किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए जल्द गिरदावरी कराई जाए। गांवों के दौरे के दौरान जिला कार्यालय सचिव पवन धनखड़, शहरी प्रधान हरमेश सैनी, पवन धौड़ और एस सी सेल झज्जर हल्का अध्यक्ष भी साथ रहे।
झज्जर में इनेलो ने उठाई किसानों के मुआवजे की मांग:जिला अध्यक्ष बोले जिले में हजारों एकड़ फसल बरसात के कारण जलभराव से हुई बर्बाद
1