झज्जर जिले के आखर छोर पर बसे गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। व्यक्ति द्वारा अपने खेत में बिजली के टूटे तार को हटाते समय हादसा हुआ। मृतक व्यक्ति झज्जर जिले से सटे रेवाड़ी जिले के गांव मुमताजपुर का रहने वाला है। परिजनों को पता चलते ही उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिले के गांव गोरिया में रेवाड़ी जिले के गांव मुमताजपुर निवासी व्यक्ति अपने खेत में काम करने के लिए गया था जहां पर मौसम खराब होने के कारण बिजली का तार टूटा हुआ था। व्यक्ति ने तार हटाने का प्रयास किया उसी दौरान उसे करंट लग गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। गोरिया गांव में ले रखी जमीन मृतक व्यक्ति की पहचान बिजेंद्र उर्फ बज्जू पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई है। वहीं साल्हावास थाना एसएचओ हरेश कुमार ने बताया कि मुमताजपुर के बिजेंद्र ने गारिया गांव में जमीन ले रखी है जो कि खेत में काम करने के दौरान उसके साथ हादसा हुआ है। एसएचओ ने बताया कि दादरी जिले के नागरिक अस्पताल से व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
झज्जर में करंट लगने से व्यक्ति की मौत:खेत से तार हटाते समय हुआ हादसा, रेवाड़ी जिले का निवासी
3