राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर से पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया है। किरण चौधरी ने झज्जर में कहा कि जिन लोगों ने दोनों हाथों से हरियाणा को लूटा हो उनके मुंह से सरकार पर लूट करने के आरोप शोभा नहीं देते। किरण चौधरी यहां झज्जर में कारगिल शहीद धर्मबीर के निवास स्थान पर पहुंंची थी। उन्होंने कहा कि वह एक फौजी की बेटी होने के नाते यहां पर आई है। कारण फौजी की बेटी ही समझ सकती है कि सैनिक परिवार का दुख दर्द क्या होता है। इस दौरान उन्होंने कारगिल शहीद धर्मबीर को जहां पुष्पाजंलि अर्पित की वहीं उन्होंने शहीद धर्मबीर परिवार से उनका दुख भी सांझा किया। उन्होंने कारगिल शहीद धर्मबीर के परिवार को देश की सेवा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाला परिवार बताया। हुड्डा ने की गरीबों के साथ लूट उन्होंने शहीद धर्मबीर की पत्नी के साहस की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कैसे कारगिल शहीद धर्मबीर की पत्नी ने अपने पति की शहादत के बाद अपने परिवार का न सिर्फ पालन-पोषण किया बल्कि अपने बच्चों को भी उच्च शिक्षा मुहैया करा कर मुकाम पर पहुंचाया। इस मौके पर मीडिया के सवालों का भी किरण चौधरी ने जवाब दिया। पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा सरकार पर राशन डिपो के माध्यम से गरीबों के साथ लूट करने और हरियाणा में बाहरी लोगों को नौकरी दिए जाने के दीपेंद्र हुड्डा के आरोपाें पर भी चुटकी ली। दोनों पिता पुत्र ने पूरे हरियाणा को लूटा उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र के मुंह से इस प्रकार के आरोप शोभा नहीं देते। कारण कि जिस पिता-पु़त्र ने अपने राज में हरियाणा को दोनों हाथों से लूटा हो वह इस प्रकार के आरोप लगाए तो हंसी आती है। हरियाणा में दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दिए जाने बाबत आरोप का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा साहब यह बताएं कि क्या हरियाणा में किसी अंग्रेज, अफगानी और पाकिस्तानी की नौकरी लगी है। पूरा देश एक है और हम सभी इसी का हिस्सा है। कांग्रेस का संगठन हुड्डा के गले की फांस इन दिनों हरियाणा मेंं कांग्रेस का संगठन बनाए जाने को लेकर चल रही कवायद पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि वैसे तो हरियाणा में कांग्रेस का संगठन पिछले 15 साल से नही था। लेकिन अब जब यह बन रहा है तो यह एक तरह से पूर्व सीएम हुड्डा के गले की फांस बन गया है। कारण कि संगठन बन गया तब भी और नहीं बना तब भी हुड्डा की हर मामले में किरकिरी होनी है। क्योंकि पूरे हरियाणा में हुड्डा व उनके पुत्र ने एक-एक हलके से कई-कई लोगों को प्रलोभन दे रखे है जोकि उनके गले की फांस बनने वाले है। SYL पानी राजनीति की भेंट चढ़ा इस मौके पर उन्होंने एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चौ.बंसीलाल ने अगले सौ सालों की सोच कर इस एसवाईएल नहर का निर्माण शुरू कराया था कि दक्षिणी हरियाणा की प्यासी भूमि को हमेशा-हमेशा के लिए पानी मिल जाएगा। लेकिन उस दौरान उनकी सरकार चली गई और पंजाब ने खुदी-खुदाई नहर को आट दिया। बाद में यह मसला राजनीति की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अब इस बात का एक ही समाधान है कि चिनाब नदी का पानी हिमाचल के रास्ते से हरियाणा लाया जाए तो दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझ सकती है।
झज्जर में किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर किया कटाक्ष:हरियाणा को लूटने का काम करने वालों के मुंह से लूट के आरोप नहीं देते शोभा
3