उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। विद्यार्थी यदि अपने ऑनलाइन फार्म में कोई संशोधन करना चाहें तो 29 जुलाई तक कर सकते हैं, जिसके लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 29 जुलाई तक होगी। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को जारी की जाएगी जबकि फाइनल मेरिट लिस्ट 31 जुलाई को जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा, वे 01 अगस्त से 04 अगस्त तक फीस भर सकेंगे। खाली सीटों को भरने के लिए 05 अगस्त को ओपन काउंसलिंग होगी। नये आवेदनों के लिए एडमिशन पोर्टल 06 अगस्त को दोबारा खुलेगा। ओपन काउंसलिंग के तहत 12 अगस्त तक 100 रूपए लेट फीस के साथ दाखिले होंगे और 13 अगस्त से 19 अगस्त तक 100 रूपए लेट फीस के अलावा 100 रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। फॉर्म भरते समय जरूरी कागजात विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी, मैट्रिक, बारहवीं तथा स्नातक कक्षाओं के प्रमाण पत्रों की कॉपी, मूल चरित्र प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र तथा आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस केटेगरी के जरूरी प्रमाण पत्र अपने साथ तैयार रखें। हरियाणा के सभी विद्यार्थियों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। मेरिट से होंगे दाखिले दाखिला मेरिट के आधार पर होगा और ग्रेजुशन के अंकों तथा निर्धारित वेटेज को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी। विद्यार्थी जिस कॉलेज की फर्स्ट चॉइस भरेंगे, वहां उनके डॉक्यूमेंट की ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगी। वेरिफिकेशन के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। नेहरू कॉलेज में हैं 370 सीटें राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटें हैं। इनमें एमए अंग्रेजी की 30, एमए हिंदी की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 30, एमए भूगोल की 40, एमकॉम की 120, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमएससी गणित की 40 सीटें हैं।
झज्जर में कॉलेजों में पीजी कक्षाओं के आवेदन शुरू:28 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई, ऑनलाइन वेरिफिकेशन 29 तक
1