झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। व्यक्ति के पास बुक फिल करवाने पर पैसों के गायब होने का पता चल पाया है। पीड़ित व्यक्ति के पेंशन के खाते से पैसे गायब हुए हैं। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर लाइन पार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ के लाइन पार क्षेत्र में रहने वाले श्याम सुंदर के खाते से साढ़े 6 लाख रुपए गायब होने को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन पैसे निकाल फ्रॉड किया गया है। वहीं व्यक्ति ने घर में काम करने वाली के लड़के पर भी शक जताया है और पुलिस में बताया कि पिछले महीने में लड़के ने उसके घर से पैसे चुरा लिए थे जो कि उसके पिता ने दिए थे। खाता चेक करने पर पैसे मिले गायब वहीं व्यक्ति ने लाइन पार थाना पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया है कि उसके घर से उसकी सिम कार्ड गायब हो गई थी जिसे बाद ऑनलाइन शिकायत कर दूसरी निकलवा ली गई थी। व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके पैसे वापस दिलाए जाएं। व्यक्ति ने बताया कि उसे कोई निजी काम आने पर वह 13 जून बैंक में गया था। वहां जाने पर उसने बैंक से काम के लिए कुछ पैसे निकलवाना चाहे तो अकाउंट खाली मिला। खाते में पैसे न मिलने पर उसने अपने पैसों के निकलने का ब्योरा लेने के लिए ट्रांजैक्शन हिस्ट्री निकलवाई और पास बुक में एंट्री कराई गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झज्जर में खाते से गायब हुए 6.50 लाख रुपए:पेंशन के खाते में हुआ फ्रॉड, पासबुक चेक कराई तो पता चला
9