झज्जर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पहला सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र खोला गया है। विवाद समाप्त होने की संभावना है उन मुकदमों एवं दरखास्तों को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। वहीं संभावित मामलों का निपटारा किया जाएगा। दिनों दिन चल रहे विवादों को सुलझाने के लिए केंद्र का आज उद्घाटन किया गया है। झज्जर जिले के कस्बे इस्लामगढ़ (छुछकवास) में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के दिशा निर्देश अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम विशाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र गांव के ग्राम सचिवालय में खोला गया है। वहीं अब छोटे और आपसी मनमुटाव जैसे मामलों को सुलझाने के लिए मध्यस्थता केंद्र खोला गया है। जो आपसी झगड़े गांव में होते हैं उनको निपटाने के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से ये पहल की गई है। छोटे मामलों के लिए खोला गया केंद्र सीजेएम विशाल ने बताया कि गांवों में छोटे झगड़े आपसी विवाद, गांव की गलियों या फिर घरेलू मामल ेज्यादा होते हैं उनकों निपटाने के लिए आम जन को समझाकर दोनों की सहमति से विवाद खत्म करने के लिए यह केंद्र खोला गया है। इससे कोर्ट में जाने वाले मामलों की संख्या कम होगी और आम जन को भी राहत मिलेगी। मुकदमों के भार को कम करने के लिए पहल न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के भार को मध्य नजर रखते हुए उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन मुकदमों एवं दरखास्तों में मध्यस्थता के द्वारा विवाद समाप्त होने की संभावना है उन मुकदमों एवं दरखास्तों को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। सीजेएम विशाल ने बताया कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थ कर्मजीत छिल्लर, संदीप जांगड़ा, सरोज देवी की नियुक्ति की गई है। सीजेएम ने की आम जन से अपील सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ जिला झज्जर में होने वाले लघु विवादों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति के द्वारा भाईचारा कायम रखते हुए विवादों का निपटाने के लिए मध्यस्थता करेंगे। सीजेएम विशाल ने लोगों से अपील की है कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
झज्जर में खुला पहला सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र:विवाद खत्म करने के संभावित मामलों का किया जाएगा निपटान
2