झज्जर जिले में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में 3 जुलाई से जिलेभर में विभिन्न खेलों के ट्रायल शुरू हुए और आज सोमवार 7 जुलाई तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। सैकडों खिलाड़ियों ने इस ट्रायल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आज शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए ट्रायल लिया जाएगा। 11 जुलाई से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किए जाने के लिए आज सोमवार तक ट्रायल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई हैं। जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, तैराकी सहित कई खेलों के ट्रायल निर्धारित स्थानों पर आयोजित किए गए हैं। सेलेक्टेड लेंगे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में हिस्सा आज झज्जर स्थित शूटिंग अकादमी में शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए जिला स्तर पर हुई ट्रायल प्रतियोगिताओं में जिले भर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भागीदारी दिखाई। वहीं जो खिलाड़ी सेलेक्ट होंगे उन्हें राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में झज्जर की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। 26 प्रतिस्पर्धाओं के लिए ट्रायल खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले भर में खेल महाकुंभ के लिए हुई 26 प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रतिभागियों ने ट्रायल दिया है। जिनमें राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बनने के लिए ट्रायल दिया। जिले में क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, तैराकी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग इत्यादि के लिए ट्रायल हुआ है। जिला खेल अधिकारी ने कहा कि इस बार लड़कियों की भागीदारी बढ़ी है और हर खेल में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चयनित खिलाड़ियों को अपने खेल में प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
झज्जर में खेल महाकुंभ की तैयारियां:राज्य स्तरीय महाकुंभ के लिए सैकड़ों खिलाड़ी चयनित, अलग अलग खेलों में लेंगे हिस्सा
3