झज्जर जिले के गांव सुरेहती के मंदिर में चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में दूसरे गांव का एक छोटा बच्चा मंदिर के अंदर घुसकर चढ़ावे को उठाता नजर आ रा है। वहीं मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिले के गांव सुरेहती में बीते दिन एक छोटे बच्चे ने मंदिर में घुसकर शीशा तोड़कर भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा उठा लिया। गांव के सरपंच बलवान ने बताया कि गांव में बीते दिन भंडारे का आयोजन किया गया था। जिस दौरान सभी मंदिर में अपने काम में लगे हुए थे। उसी दौरान एक दूसरे गांव के बच्चे ने मंदिर में घुसकर चढ़ावे के पैसे चुरा लिए। गांव की लड़की को दिया 500 रुपए का लालच सरपंच बलवान ने बताया कि बीते दिन दूसरे गांव का करीब 12 साल का छोटा बच्चा मंदिर से चढ़ावे के सारे रुपए उठा ले गया। वहीं जब मंदिर में देखा गया तो वहां पर भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा वहां नहीं मिला तो सीसीटीवी चेक किया गया। जिसमें दूसरे गांव का एक नाबालिग रुपए उठाते हुए नजर आया। वहीं सरपंच ने बताया कि गांव की ही एक लड़की को 500 रुपए देने का लालच देकर बाहर खड़ा कर दिया। बाहर से कोई अंदर न आ जाए इसके लिए लड़की को लालच दिया गया और बच्चे ने शीशा तोड़कर रुपए उठा लिए।
झज्जर में गांव के मंदिर में शीशा तोड़ चोरी:CCTV में चोरी करता दिखा छोटा बच्चा, पुलिस को दी शिकायत
5