हरियाणा के झज्जर जिले में आज खंड स्तरीय योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और योग की अपनी कलाओं को प्रस्तुत किया। अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत जिले के 6 खंडों में आयोजित प्रतियोगिता में योग के मुकाबले देखने को मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियां जिले में जोरों पर है। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में जिला आयुर्वेद विभाग एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से योग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। योग दिवस के अंतर्गत जिले में योग प्रशिक्षण शिविरों, योग प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आरंभ हो चुकी है। आईटीआई बहादुरगढ़ में हुआ योग शिविर एवं पौधारोपण
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजकपूर ने बताया कि जिला प्रशासन, खेल विभाग, शिक्षा विभाग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिले के सभी ब्लॉकों में योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, माछरौली, साल्हावास, मातनहेल और बादली ब्लॉकों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। गांव फतेहपुरी में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग सहायिका लतेश व उर्मिला ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया। सत्र का समापन पौधारोपण के साथ किया गया। शहर के सेक्टर 6, सेक्टर 9 और विजयलक्ष्मी सोसाइटी में भी योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नशा मुक्त हरियाणा के लिए योग अभियान
हरियाणा सरकार इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को “योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” अभियान के रूप में मना रही है, जिससे नागरिकों को नशे से दूर रहने और योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
झज्जर में गूंज रहा योग का उद्घोष:बच्चों और युवाओं में दिखा गजब का जोश, योग दिवस 2025 की तैयारियां जोरों पर
4