झज्जर शहर में बीती देर रात तीन अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर 60 हजार रुपए चुराने का मामला सामने आया है। देर रात करीब ढ़ाई बजे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। बीती देर झज्जर शहर के नए बस स्टैंड के पास बने एक मकान में घुस कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर में देर रात सभी सदस्य सो रहे थे उसी दौरान चोरों ने घर में एंट्री की और नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। सदस्य जागे तो दीवार कूदकर भागे यह घटना सुरेश के घर में उस दौरान हुई जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। सुरेश की पत्नी कमला ने बताया कि चोरी हुए रुपए मकान बनाने के लिए किस्त के आए हुए थे जो कि घर में संदूक में रखे हुए थे। महिला ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे ऊपर छत पर सो रहा छोटा बेटा पानी पीने के लिए उठा था तो उसने देखा कि सीढ़ियों पर एक शख्स हाथ में पत्थर लिए बैठा है। लड़के अनजान शख्स देख चिल्लाया अनजान शख्स को देखकर लड़के ने चोर चोर की आवाज लगाई जिसके कारण वहां से चोर दीवार कूदकर भाग निकले। तभी घर के सारे सदस्य उठे और देखा कि घर में कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसके बाद उन्होंने रात को पुलिस को चोरी की सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई। वहीं महिला कमला का कहना है कि बीते दिन वह सुबह ही अपने मायके से आई थी और दिन में भी बाहर जाना पड़ा था जिसके कारण थकान थी तो वह गहरी नींद में सो रही थी। फिलहाल महिला ने पुलिस में शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
झज्जर में चोरों ने घर से चुराए 60 हजार:घर के सदस्य जागे तो दीवार कूद कर भागे, तीन अज्ञात चोर घर में घुसे
6