विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं के दाखिलों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट आज वीरवार को जारी कर दी गई है। लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, उनको 07 जुलाई तक ऑनलाइन फीस भरनी होगी। फीस भरने के बाद विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच के लिए कॉलेज में उपस्थित होना होगा। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में यू जी कक्षाओं की 1200 सीटों के लिए 1567 आवेदन किए गए थे। इन सीटों पर दाखिलों के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने अपने पोर्टल पर 556 विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। अब 106 विद्यार्थियों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इनमें बीए के 35, बीसीए के 34, बीबीए के 17, बीकॉम के 01, बीएससी फिजिकल साइंस के 02, बीएससी लाइफ साइंस के 07 और बीएससी गणित के 10 विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। यह रही कट ऑफ लिस्ट बीए की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 84.4 प्रतिशत और न्यूनतम 61.6 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 61.4 प्रतिशत और न्यूनतम 54.6 प्रतिशत रही। बीसीए कक्षा में अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 78.6 प्रतिशत और न्यूनतम 70.8 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ़ 70.4 प्रतिशत और न्यूनतम 66.2 प्रतिशत, बीसीए की अधिकतम कट ऑफ़ 65.2 प्रतिशत और न्यूनतम 53.4 प्रतिशत तथा बीसीबी की अधिकतम कट ऑफ 63.6 प्रतिशत और न्यूनतम 61 प्रतिशत रही। बीबीए में अधिकतम कट ऑफ 72.5 प्रतिशत बीबीए की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 72.5 प्रतिशत और न्यूनतम 66.6 प्रतिशत और हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 65 प्रतिशत और 55.2 प्रतिशत रही। बीएससी फिजिकल साइंस की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 73.2 प्रतिशत और न्यूनतम 71.8 प्रतिशत रही। बीएससी लाइफ साइंस की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 75.2 प्रतिशत और न्यूनतम 67.6 प्रतिशत रही। बीएससी गणित की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 76.4 प्रतिशत और न्यूनतम 74.4 प्रतिशत, हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 73 प्रतिशत और न्यूनतम 66.2 प्रतिशत रही। ऑनलाइन जमा होगी फीस एडमिशन पोर्टल पर ‘नो योर रिजल्ट’ टेब से पता लग जाएगा कि दाखिला किस कॉलेज के किस कोर्स में हुआ है। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है, वे 07 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। सरकारी कॉलेजों की फीस ऑनलाइन जमा होगी जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जमा की जा सकती है। फीस भरने के बाद एडमिशन पोर्टल से रसीद डाउनलोड करें। दाखिला शुरू में अस्थाई होगा और कॉलेज में सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। कोई कमी मिलने पर कॉलेज दाखिले को रद्द कर सकता है। 09 जुलाई से शुरू होगी ओपन काउंसलिंग पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिलों के बाद खाली बची सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 09 जुलाई से शुरू होगी। नए आवेदनों के लिए एडमिशन पोर्टल 10 जुलाई से दोबारा खुलेगा तथा 11 जुलाई से 17 जुलाई तक 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। इसके बाद 18 जुलाई से 24 जुलाई तक 100 रूपए लेट फीस के अलावा 100 रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त फीस लगेगी।
झज्जर में जारी हुई कालेज एडमिशन की दूसरी लिस्ट:नेहरू कॉलेज में 106 विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी
1