हरियाणा में मानसून ने एंट्री कर ली है जिसके बाद झज्जर में भी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। आज मंगलवार की अल सुबह से ही झज्जर में बारिश हो रही है जिले में हल्की बारिश तो कभी तेज बारिश हुई। बारिश के आने से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं बारिश के आने से तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट भी देखने को मिली है। आज सुबह से दोपहर तक हुई बारिश से झज्जर शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव हुआ है साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर भी जलभराव देखने को मिला है। वहीं सुबह से दोपहर तक हुई बारिश से कई गांव की गलियों में भी पानी भर गया है। झज्जर जिले में बीते दिन भी तेज बारिश देखने को मिली, जिसके चलते आम जन को बारिश से राहत मिलने के साथ ही लोग बारिश में नहाते दिखाई दिए हैं। इसके अलावा बीती रात भर भी जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी हुई है। बीते दिन और आज हुई बारिश में झज्जर शहर व गांव में हुए जलभराव और बारिश के आने के बाद के कुछ फोटो..
झज्जर में झमाझम बारिश गर्मी से राहत:शहर के चौक चौराहों पर जलभराव, गांव की गलियों में भी पानी
1