झज्जर शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और आमजन को सुगम आवाजाही का रास्ता देने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस एवं नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान अम्बेडकर चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक प्रभावी रूप से संचालित किया गया। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को नप कर्मचारियों ने जब्त कर लिया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई। अभियान के दौरान मुख्य मार्गों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया, जिनमें फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान, ठेले, और अतिक्रमण कर बनाई गई अस्थायी संरचनाएं शामिल थीं। इन अतिक्रमणों के कारण राहगीरों को चलने में परेशानी और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। कई दुपहिया वाहनों के किए चालान इसके साथ-साथ गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। विशेष रूप से पटाखों वाले बुलेट चालकों के विरुद्ध चालान काटे गए, जो बिना निर्धारित पार्किंग के सड़क पर बाइक खड़ी करके ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने ऐसे दोपहिया वाहनों को जब्त भी किया और कई चालकों को मौके पर ही चेतावनी दी गई। दुकानदारों को नप की हिदायत ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। वहीं नगर परिषद ने भी साफ कर दिया है कि जो दुकानदार या वाहन चालक सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करेंगे या गलत पार्किंग करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहरवासियों से की गई अपील
प्रशासन ने झज्जर के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें। अतिक्रमण और गलत पार्किंग से न सिर्फ ट्रैफिक प्रभावित होता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
झज्जर में ट्रैफिक पुलिस व नप का संयुक्त अभियान:अतिक्रमण हटाया गया, गलत पार्किंग पर किए गए चालान
1