हरियाणा के झज्जर शहर में आज सुबह स्कूल स्टाफ को लेने जा रहे स्कूल वैन ड्राइवर की एक सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। शहर के बाइपास पर एक ट्राला बाइक की टक्कर में व्यक्ति की मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने ट्राला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झज्जर जिले के गांव खखाना निवासी धीरज नामक व्यक्ति प्रतिदिन की भांति गांव से स्टाफ सहित वैन को लेने के लिए सुबह गांव से शहर आया था। धीरज को स्कूल स्टाफ झज्जर से गांव दादनपुर के एक निजी स्कूल में लेकर जाना था। वहीं शहर के बाइपास पर पहुंचते ही सामने से तेज गति आ रहे ट्राला ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार सड़क किनारे ट्राला के नीचे दब गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से फरार मृतक के भाई ने बताया कि धीरज सुबह गांव से झज्जर आया था जो कि स्टाफ वैन को लेकर दादनपुर गांव स्थित निजी स्कूल में लेकर जाना था। उससे पहले ही ट्राला की टक्कर के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्राला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज मृतक के भाई ने बताया कि धीरज शादीशुदा है और उसके दो बेटे हैं जो कि दोनों शादीशुदा हैं। वहीं उसने बताया कि पिछले दो तीन साल से ही वह स्कूल में ड्राइवर की नौकरी करता है उससे पहले वह ट्रकों पर ड्राइवर की नौकरी करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्राला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झज्जर में तेज रफ्तार ने ली व्यक्ति की जान:ओवर स्पीड ट्राला ने बाइक सवार को कुचला, स्कूल में था ड्राइवर
8