हरियाणा के झज्जर जिले में एक 8 वीं कक्षा के छात्र की मौत का मामला सामने आया है। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक छात्र दादरी जिले के इमलोटा गांव में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। सुबह जीरो पीरियड में खेलते समय छात्र चक्कर आकर गिर गया था। जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रोहतक जिले के गांव पिलाना का किशौर लक्ष्य दादरी जिले के गांव इमलौटा स्थित एक निजी स्कूल में 8 वीं कक्षा का छात्र था। वह सुबह स्कूल जाने के बाद प्रेयर से पहले जीरो पीरियड के दौरान खेल रहा था। गर्मी के कारण दौड़ लगाते हुए रुकने के बाद छात्र को चक्कर आने से वह गिर गया। जिसके बाद स्कूल के टीचर उसे गांव इमलोटा के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराया और हालत गंभीर देखते हुए स्कूल स्टाफ उसे झज्जर के एक निजी अस्पताल ले आया जहां पर इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं छात्र के चक्कर आकर गिरने के बाद स्कूल स्टाफ की ओर से छात्र के परिजनों को फोन कर सूचना दी गई। जिस पर लक्ष्य के परिवार के लोग झज्जर अस्पताल पहुंचे। छात्र की मौत होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और फिलहाल शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।
झज्जर में दादरी स्कूल के छात्र की मौत:स्कूल में चक्कर आकर गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम
5