झज्जर जिले के परनाला गांव में बीते माह में एक दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं आज पुलिस ने दुकानदार की हत्या में साजिशकर्ता एक महिला को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मृतक दुकानदार के बड़े बेटे ने गांव की भांजी से शादी की थी, जिसकी रंजिश के चलते आरोपियों ने दुकानदार को गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस द्वारा पकड़ी महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गांव परनाला में 29 जून की सुबह बाइक पर सवार होकर आए 3 से 4 युवकों ने दुकान में बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का दी थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर और एफएसएल टीम की मदद से बूत जुटाए गए और मृतक के भाई शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। दुकान में बैठे व्यक्ति को लगी थी दो गोलियां मृतक सतबीर के भाई मोहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई सतबीर सुबह दुकान में बैठा हुआ था, इसी दौरान बाइक पर सवार 3-4 युवक आए और सतबीर पर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सतबीर को दो गोलियां लगी थी। एक गांव तो दूसरा सोनीपत का रहने वाला है आरोपी वहीं परचून की दुकान पर बैठे सतबीर पर गोली चलाने के बाद युवक बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे। सी आइ ए बहादुरगढ़ प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी गांव परनाला और राकेश निवासी कटवाल जिला सोनीपत के तौर पर हुई थी। वहीं दुकानदार सतबीर की हत्या में आज एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। मृतक के बेटे ने की थी गांव की भांजी से शादी गांव परनाला निवासी सतबीर गांव में ही परचून की दुकान करता था। उसके दो बेटे हैं। जिनमें से बड़े बेटे ने करीब 4 माह पहले गांव की भांजी के साथ लव मैरिज की थी। उसके बाद से ही वह गांव से बाहर रह रहा था। वहीं प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इसी बात को लेकर ही सतबीर की गोली मारकर हत्या की गई है।
झज्जर में दुकानदार की हत्या में साजिशकर्ता महिला गिरफ्तार:दो को पहले किया जा चुका काबू, गांव की भांजी से मृतक के बेटे ने की थी शादी
1