भिवानी की मनीषा की मौत को लेकर हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला ने आज झज्जर कार्यालय में दौरे दौरान उन्होंने कहा है कि इस पूरे प्रकरण में शासन और प्रशासन दोनों की जवाबदेही बनती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वहां के पुलिस प्रशासन और प्रदेश की भाजपा सरकार ने वहां की जनता और मनीषा के परिजनों को केवल और केवल बरगलाने का प्रयास किया है। सरकार को बताना चाहिए कि जब घटना के पहले ही दिन तथ्य सामने आ गए थे तो उन्हें छिपाया क्यों गया। दुष्यन्त चौटाला बुधवार को झज्जर जिले के गांव परनाला, आसौधा, मातन, छारा, गिरावड़, सुर्खपुर,कबलाना, मलिकपुर, मातनहेल और बिरोहड़ में ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में भी फर्जी वोटों की जांच कराए जाने पर उन्होंने कहा कि यह काम तो लोस और विस चुनाव से पहले होना चाहिए था। लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन है और उम्मीद यहीं है कि विस वाइज पूरी सच्चाई जनता के सामने जल्द ही आ जाएगी। दुष्यंत बोले उचाना सीट का मामला अभी कोर्ट में पेंडिंग उचाना विस सीट को लेकर भी दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि यह मामला भी अदालत में है। वहां की जीत का अंतर मामूली अंतर का है। सच्चाई का खुलासा लोगों के सामने जल्द ही हो जाएगा। इस मौके पर दुष्यन्त चौटाला हरियाणा की नायब सैनी सरकार को भी घेरते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी से तरह से फेल हो चुकी है। आए दिन हत्या,बलात्कार,फिरौती जैसे जघन्य अपराध हो रहे है। पुलिस तो एक तरह से हरियाणा से गायब ही दिखाई देती है।
झज्जर में दुष्यंत ने उठाए सरकार पर सवाल:बोले मनीषा की मौत प्रकरण में शासन प्रशासन दोनों की जवाबदेही
2