झज्जर जिले के एक गांव में नाले की सफाई को लेकर प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाना पड़ा और गांव के नालों की सफाई कराई गई। गांव में काफी समय से लोगों में आपसी तनाव को देखते हुए बीडीपीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया और गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई। दरअसल झज्जर जिले के गांव कबलाना में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या बनती जाती थी। जिसके चलते समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर पुलिस के सहयोग से नालों की सफाई कराई गई है। नालों की सफाई को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के समक्ष समाधान शिविर में समस्या उठाई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए आज गांव में जेसीबी की मदद से नालों क सफाई हुई है। बीमारियों का था भय जिले के गांव कबलाना में काफी समय से नालों की सफाई न होने के कारण बरसात के मौसम में गलियों में जलभराव की समस्या पनप रही थी। जिसके कारण बीमारियां होने का भय ग्रामीणों को सता रहा था। वहीं जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही गांव में नालों की सफाई कराई गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कराई नालों की सफाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजाराम ने बताया कि आज कबलाना गांव में पुलिस के सहयोग से जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई है। वहीं उन्होंने बताया गांव में काफी समय से ग्रामीणों के बीच आपसी तनाव चल रहा था जिसके कारण आज पुलिस के सहयोग से सफाई कराई गई है। वहीं जहां पर लोगों के गली की तरफ रैंप बने हुए थे उनके नीचे से मजदूरों की मदद से सफाई कराई गई है।
झज्जर में नाले की सफाई के लिए लगाया ड्यूटी मजिस्ट्रेट:समाधान शिविर में उठाई थी ग्रामीणों ने समस्या, पुलिस बल के साथ जेसीबी से हुई कार्यवाही
6