झज्जर जिले के गांव छोछी में 10 जून को एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पति की हत्या की साजिशकर्ता पत्नी को 70 दिन बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हत्या मामले में पुलिस द्वारा पहले ही दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। जिले के गांव समसपुर माजरा निवासी विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव ईंट भट्ठे पर एक दलदल के गढ्ढे़ से बरामद हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने विकास के कारोबारी पार्टनर अक्षय और शालू राम पर हत्या करने का शक जताया था। मृतक विकास की मां ने कुसुमलता ने दोनों के खिलाफ शिकायत दी थी। पति की हत्या में पत्नी निकली साजिशकर्ता पुलिस रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में मृतक विकास और उसके कारोबारी पार्टनर के बीच पुरानी रंजिश का मामला सामने आया था। वहीं अब पुलिस ने हत्या में मुख्य साजिशकर्ता के आरोप में मृतक विकास की पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अक्षय ने विकास के सिर पर हथौड़ा मारकर और जेसीबी ऑपरेटर शालू राम ने जेसीबी मशीन का बॉकेट मारकर हत्या की थी। घटना 10 जून की है, जब विकास अपने घर से सुबह 9 बजे काम के लिए निकला था और विकास की मौत की सूचना उसकी पत्नी के फोन पर आरोपी अक्षय ने दी थी। दो आरोपी पहले पकड़े जा चुके जिसके बाद पुलिस ने मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और जांच की। झज्जर सी आइए निरीक्षक विवेक ने बताया कि पुलिस टीम ने गहनता से कार्यवाही करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसे अदालत झज्जर में पेश करके जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा पहले ही दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है जिनकी पहचान गोयला कला गांव के अक्षय और शालू राम है।
झज्जर में पति की हत्या की साजिशकर्ता निकली पत्नी:दो महिने पहले कराई थी पति की हत्या, दो पहले हो चुके गिरफ्तार
5