उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं की मेरिट लिस्ट आज वीरवार को जारी कर दी गई है। लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, वे 04 अगस्त तक ऑनलाइन फीस भरकर दाखिला ले सकते हैं। वहीं एडमिशन के लिए 5 अगस्त को ओपन काउंसलिंग होगी और 6 को नए आवेदनों के लिए पोर्टल खुलेगा। नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि एमए अंग्रेजी के लिए 28 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 84.5 प्रतिशत और न्यूनतम 79.3 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 78.7 प्रतिशत और न्यूनतम 72.4 प्रतिशत रही। एमए हिंदी के लिए भी 27 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 73.2 प्रतिशत और न्यूनतम 72.3 प्रतिशत रही। सामान्य वर्ग में कट ऑफ 70.8 तक पहुंची हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 70.8 प्रतिशत और न्यूनतम 58.2 प्रतिशत रही। एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार के लिए 13 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 78.6 प्रतिशत और न्यूनतम 67.4 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 65.8 प्रतिशत और न्यूनतम 50 प्रतिशत रही। एमए मनोविज्ञान के लिए 18 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 82.9 प्रतिशत और न्यूनतम 66.9 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 65 प्रतिशत और न्यूनतम 53.5 प्रतिशत रही। एमकॉम के लिए 21 विद्यार्थियों की सूची जारी एमए भूगोल के लिए 22 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 73.11 प्रतिशत और न्यूनतम 69.7 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 68.4 प्रतिशत और न्यूनतम 54.2 प्रतिशत रही। एमकॉम के लिए 21 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 77.2 प्रतिशत और न्यूनतम 55.2 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 54.7 प्रतिशत और न्यूनतम 51.08 प्रतिशत रही। एमएससी गणित में 28 की सूची जारी हुई एमएससी कंप्यूटर विज्ञान के लिए 21 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 79.9 प्रतिशत और न्यूनतम 75.7 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 70.3 प्रतिशत और न्यूनतम 58.4 प्रतिशत रही। एमएससी गणित के लिए 20 विद्यार्थियों की सूची जारी हुई। अखिल भारतीय सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 80.4 प्रतिशत और न्यूनतम 71.4 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 70.7 प्रतिशत और न्यूनतम 55.8 प्रतिशत रही। 6 से 12 अगस्त को लेट फीस के साथ ओपन काउंसलिंग डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमए भूगोल की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए 253 आवेदन किए गए थे।फीस भरने के बाद कॉलेज में अपने दस्तावेजों की जांच करवाना भी जरूरी है। ओपन काउंसलिंग 05 अगस्त से शुरू होगी और 06 अगस्त से नए आवेदनों के लिए भी वेब पोर्टल खुलेगा। 06 अगस्त से 12 अगस्त तक 100 रुपए लेट फीस के साथ ओपन काउंसलिंग जारी रहेगी। इसके बाद 13 अगस्त से 19 अगस्त तक 100 रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त लेट फीस लगेगी।
झज्जर में पीजी कक्षाओं की एडमिशन लिस्ट जारी:सोमवार तक भरी जा सकेगी फीस, 5 को की जाएगी ओपन काउंसलिंग
7