झज्जर में पीपीपी के लिए सीएससी सेंटर पर करें आवेदन:वाहन एंट्री व हटवाने के लिए एडीसी कार्यालय आने की नहीं है जरूरी

by Carbonmedia
()

झज्जर में परिवार पहचान पत्र में बदलाव को लेकर अब एडीसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। अब जिले में खुले सीएससी सेंटरों पर ही पीपीपी में आपत्तियों को हटाने और बदलाव करने को लेकर आवेदन किए जा सकते हैं। किसी के परिवार पहचान पत्र में अगर वाहनों की एंट्री व हटाने को लेकर सरल केंद्रों पर चेंज मेंट करवा सकते हैं। एडीसी ने कहा कि जो लोग परिवार पहचान पत्र में दर्ज वाहन की जानकारी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत हटवाना चाहते हैं, ऐसे मामलों में नागरिकों को चाहिए कि वे सीधे एडीसी कार्यालय में आने के बजाए अपने नजदीक किसी भी मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीएससी सेंटरों में यह सुविधा उपलब्ध है व निर्धारित ऑनलाइन आवेदन के बाद स्वतः कुछ समय बाद वाहन पीपीपी से हटा जाएगा। हर खंड में सुविधा उपलब्ध उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि इस कार्य के लिए एडीसी कार्यालय या अन्य किसी सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पीपीपी संबंधित कार्यों के लिए बहादुरगढ़, बादली, माछरौली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल, झज्जर जिला मुख्यालय के बीडीपीओ कार्यालयों में जेड क्रीम कार्यालय स्थापित किए गए हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए जेड क्रीम की नियुक्ति इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि उन्हें घर के नजदीक ही पीपीपी में सुधार की सुविधा होगी। एडीसी ने कहा कि जिले में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से संबंधित संशोधन या जानकारी में सुधार के लिए नागरिकों की सहुलियत के मद्देनजर ब्लॉक स्तर पर (जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर) जेड क्रीम की नियुक्ति की गई है। जिले में 7 हजार से अधिक के कटे बीपीएल कार्ड हर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में जेड क्रीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पीपीपी से संबंधित कार्यों में नागरिकों की सहायता करते हैं। जिले में अब तक पीपीपी में गलत एंट्री होने के कारण 7 से अधिक लोगों के बीपीएल कार्ड कट चुके हैं। कई लोगों के पीपीपी में तो गाड़ियां नहीं होने के चलते भी कार चढ़ाई गई है जिसके कारण उनके राशन कार्ड कटने के कारण राशन मिलना बंद हो गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment