झज्जर जिले के गांव जहाजगढ़ में निर्माणाधीन श्याम मंदिर में रहने वाले पुजारी की पत्नी द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। पुजारी शुक्रवार की सुबह घर से खाना खाने के बाद किसी काम से सांपला गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए और शव को फंदे से उतरवाया। वहीं मृतका के मामा के लड़कों के बयान पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। भाई ने पुलिस को बताया-पति करता था परेशान मृतका की पहचान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बीरा गांव निवासी रागनी पत्नी राजकुमार के रूप में हुई है। मृतका के दो बेटे हैं, जिनमें एक दो साल तो दूसरा 5 साल का है। वहीं, मृतक महिला के सगे भाई ने फोन पर पुलिस को बताया कि, उसका पति तंग करता था। मृतका के पति राजकुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह घर से खाना खाने के बाद सांपला चला गया था। पीछे से पत्नी ने दोनों बच्चों को बाहर खेलने भेज दिया और अपनी साड़ी से फांसी का फंदा छत के पंखे से लगाकर जान दे दी। बच्चों ने दी ग्रामीणों को जानकारी वहीं बच्चे जब वापस आए तो उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। खिड़की से देखा तो उनकी मां ने फांसी का फंदा लगाया हुआ था। वहीं बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस जांच अधिकारी गोपाल दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंदिर के पुजारी की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। जिस पर मृतका के मामा के लड़के आदर्श और शिवम के बयान पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। अभी आगामी कार्रवाई मृतका के सगे परिजनों के बयान के आधार पर की जाएगी।
झज्जर में पुजारी की पत्नी ने लगाई फांसी:पति गया था काम से बाहर, बच्चों को खेलने के लिए भेजा, एमपी की रहने वाली
2