मानसून आने के साथ ही झज्जर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बनती जा रही है। बरसात के कारण जलभराव के क्षेत्रों का आज बुधवार को डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटील ने दौरा कर निरीक्षण किया। जलभराव की स्थिति को देखते हुए डीसी ने अधिकारियों को पानी निकासी करवाने के निर्देश दिए। साथ ही डीसी ने अधिकारियों को फील्ड में विजिट करने के भी निर्देश दिए हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को मानसून के दौरान जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए जल निकासी के प्रबंधों को लेकर सिंचाई विभाग, बिजली निगम, राजस्व विभाग और विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ गांव गोधड़ी, मलिकपुर, सफीपुर, पहाड़ीपुर, दूबलधन गांवों में व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बेरी एसडीएम रेणुका नांदल भी रहीं। ड्रेन नंबर 8 का किया निरीक्षण डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जहाजगढ़ के समीप गुजर रही ड्रेन नंबर आठ का निरीक्षण किया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी इलाकों में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाए जाएं ताकि बारिश के साथ-साथ पानी की निकासी हो सके।डीसी ने अधिकारियों के साथ सबसे पहले गांव गोधड़ी में खेतों में बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से ड्रेन में पानी निकासी और क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जरूरत के अनुसार दिए जाएं बिजली कनेक्शन साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को चिंहित स्थानों पर जरूरत अनुसार तुरन्त बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए।उसके बाद डीसी ने सफीपुर में पंप हाउस का निरीक्षण किया और पानी निकासी को लेकर मोटर,पाइपों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही निर्बाध बिजली सप्लाई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई,बिजली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से फ़ील्ड विजिट करें। गांव मलिकपुर में ग्रामीणों की मांग अनुरूप नई पाइप लाइन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जलनिकासी के लिए पाइपलाइन डलवाने की मांग रखी ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि खेतों में बरसात सीजन में पानी जमा होने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है,ऐसे में समय रहते पानी निकासी के लिए मोटरों और अतिरिक्त पंप सेट की मांग की डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए। पानी निकासी के मामले ढिलाई बर्दाश्त नहीं इसके उपरांत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बेरी में कबूलपुर मार्ग पर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों से बात की और जलभराव के बारे में जानकारी ली।किसानों ने डीसी को बताया कि खेतों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का खेतों में आना-जाना बंद हो गया है। ग्रामीणों ने डीसी से पानी निकासी के ठोस प्रबंध करवाने की मांग की।डीसी ने मौके पर अधिकारियों को पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंध करने और बारिश के साथ-साथ पानी निकासी करने के निर्देश दिए।
झज्जर में फील्ड विजिट करने के अधिकारियों को निर्देश:बरसाती पानी की निकासी के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के डीसी ने दिए आदेश
3