हिसार में बाल्मीकि समाज के गणेश नामक युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को झज्जर का बाल्मीकि समाज भी सड़कों पर उतर आया। बाल्मीकि समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर संबंधित जिला पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम नायब सैनी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार जल्द से जल्द इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी पुलिस वालों पर कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कराएं और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने समय रहते इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कराई और मृतक परिवार के साथ न्याय नहीं किया तो आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। बाल्मीकी समाज ने की नारेबाजी प्रदर्शन का नेतृत्व बाल्मीकि समाज के प्रधान अभिषेक उर्फ गोलू ने किया। इस दौरान मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए बाल्मीकि समाज की तरफ से जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए झज्जर बाल्मीकि समाज के प्रधान अभिषेक ने बताया कि हिसार के गणेश हत्याकांड को 11 दिन बीत चुके है। अभी तक मृतक का संस्कार भी नहीं हुआ है। कारण कि मृतक परिवार को सरकार की तरफ से न्याय नहीं दिया जा रहा है। सरकार बना सकते हैं तो गिरा भी सकते हैं न तो इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है और न हीं पीड़ित परिवार के लिए न्याय की तरफ कदम सरकार द्वारा नहीं बढ़ाए गए है। उन्होंने चेताया कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब उनका समाज सरकार को बना सकता है तो वह फिर गिराना भी जानता है। इसलिए सरकार को समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप कर आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी करानी चाहिए। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे।
झज्जर में बाल्मीकी समाज ने किया प्रदर्शन:हिसार में गणेश की हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे
1