झज्जर जिले के कस्बा बेरी में दो रोज पूर्व हुई एक लड़की की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। लड़की की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके भाई विवेक ने की थी। हत्या करने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन मामले की तह तक जाने और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आरोपी को दो दिनों के रिमांड पर लिया है। इस रिमांड के दौरान ही पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी। जानकारी अनुसार विगत दिवस डायल 112 की सूचना पर पुलिस बेरी के बैठान पाना के एक मकान पर पहुंची थी। यहां पुलिस को एक लड़की संदिग्ध हालत में मृत हालत में पड़ी हई मिली थी। उस दौरान यह पता नहीं लग पाया था कि लड़की की मौत कैसे हुई। उस दौरान पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाॅर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया था। बाद में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतका के शव को परिजनों के हवाले किया गया था। घर के अंदर मिला था लड़की का शव लेकिन पुलिस मामले की जांच में उलझी हुई थी। मंगलवार को इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ गया। मामले की जानकारी एसीपी अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैठान पाने मे लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिस सूचना पर हमारी गाड़ी और अनुसंधानकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घर के अंदर देखा कि एक लड़की संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है जो मृतक अवस्था में थी। आरोपी भाई दो दिन के पुलिस रिमांड पर जिस पर थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसका पोस्टमाॅर्टम कराया गया। जांच में सामने आया कि लड़की की हत्या उसी के भाई ने की है जिस पर मृतक के भाई विवेक निवासी बेरी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज अदालत झज्जर में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के कारणों का पता पुलिस पूछताछ के दौरान किया जाएगा।
झज्जर में भाई ने की बहन की हत्या, गिरफ्तार:बेरी में दो रोज पूर्व हुई थी एक लड़की की हत्या, दो दिन का रिमांड
1