हरियाणा के झज्जर में देर रात अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। एक को गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जिले के गांव लाडपुर में देर रात करीब 9 बजे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला है। आज गुरुवार को देर रात संदीप गुलिया पुत्र सत्यप्रकाश पर 4 से 5 गोलियां चलाई गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार संदीप और एक अन्य युवक गांव के मंदिर से घर की ओर जा रहे थे। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम करीब 9 बजे मंदिर से घर जाते समय संदीप पर कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने गोलियां मारी हैं। पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर गांव में पहुंची और जांच की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
झज्जर में युवक को मारी गोलियां:गाड़ी में आए थे बदमाश, 4 से 5 गोलियां मारी गई
1