हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव के खेतों में प्रवासी मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव खेतों में बने कमरे के ऊपर पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए गए और शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जिले गांव बीड़ सुनार के पास खेतों में बने एक कोठड़े के ऊपर एक पेड़ से प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या करली। प्रवासी मजदूर बीड़ सुनार निवासी महाबीर के पास काम करता था। जिसका आज सुबह पेड़ से लटकता शव मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। चार दिन पहले ही आया था झज्जर मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रक्सा गांव निवासी धर्मपाल के रूप में हुई है। मृतक युवक के चाचा के लड़के यदुनाथ ने बताया कि धर्मपाल पंजाब में काम करता था और वह चार दिन पहले ही उसके पास झज्जर में आया था। यहां वह उसके साथ धान लगाने का काम करता था। मृतक 5 बच्चों का पिता मृतक युवक के चाचा के लड़के ने बताया कि धर्मपाल शादी शुदा है और उसके 5 बच्चे हैं जिनमें दो लड़की और तीन लड़के हैं। वहीं जांच अधिकारी पवन ने बताया कि उसके चाचा के लड़के यदुनाथ के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमाॅर्टम करा दिया गया है।
झज्जर में युवक ने लगाया फंदा, मौत:4 दिन पहले ही पंजाब से आया था युवक, पेड़ पर लटका मिला शव
1