हरियाणा के झज्जर में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एक युवक मौके से बच निकला ताक दूसरे को आधा दर्जन गोलियां लगी। युवक फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले झज्जर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था पीजीआई में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। यह मामला झज्जर के गांव लाडपुर का है। यहां रात करीब 9 बजे युवकों पर फायरिंग हुई। मृतक की पहचान सत्यप्रकाश के बेटे संदीप गुलिया के रूप में हुई है। मंदिर से लौट रहे थे घर जानकारी के अनुसार, संदीप और एक मोनू नामक युवक गांव के मंदिर से अपने घर की ओर जा रहे थे। यहीं पर इन दोनों पर फायरिंग हुई। हमला करने वाले बदमाश कार में सवार होकर आए थे। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं फायरिंग में मोनू (मोबीलाल) बाल बाल बच गया। शराब की करता था सप्लाई सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार संदीप शराब सप्लाई करने का काम करता था इसी कारण संदीप की एरिया के शराब ठेकेदारों से रंजिश बनी हुई थी। मृतक संदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मृतक के शव को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है आज शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। देर रात हुई फायरिंग से मृतक के परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में है। पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाका बंद कर दी थी। वहीं पुलिस ने रात में मौके से गोलियों के खोल बरामद किए और बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
झज्जर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत:कार में आए थे 4 से 5 बदमाश, युवक को लगी आधा दर्जन गोलियां
0
previous post