हरियाणा के झज्जर में आज सीजेएम विशाल के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस और सिटी पुलिस और सामाजिक संस्था के साथ मिलकर रोड रूल लाइफ टूल्स अभियान के तहत बसों को चेक किया गया। स्कूल बसों को चेक करने पर काफी खामियां पाए जाने पर चालान भी किए गए हैं। वहीं अभियान के दौरान तेज स्पीड से आ रही रोडवेज बस का भी चालान काटा गया है। रोडवेज बस स्पीड में आती देख उसे चेक किया गया तो ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। भविष्य में कमियां पाए जाने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ FIR की जाएगी। जिले में चलाए गए अभियान के दौरान एक रोडवेज बस का भी चालान काटा गया है। सीजेएम विशाल ने बताया कि आज स्कूल बसों को जांचा गया है। जिनमें काफी खामियां पाई गई हैं जिन पर उनके चालान किए गए हैं। वहीं अभियान के दौरान एक रोडवेज बस तेज स्पीड में आ रही थी। उसको रुकवाकर चेक किया गया तो रोडवेज बस ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जिसके चलते उसका एक हजार रुपए का चालान किया गया है। स्कूल वैन के भी काटे गए चालान DLSA पैरालीगल वालंटीयर कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि सीजेएम विशाल के निर्देश पर शहर में आसपास के स्कूलों की बस, वैन को चेक किया गया है। जिनमें अभियान के दौरान ड्राइवर कंडक्टर की ड्रेस, वैन और बसों में बच्चों की संख्या, फर्स्ट ऐड किट, फायर सेफ्टी और सभी जरूरी कागजात को जांचा गया है। हद से ज्यादा बच्चों को बैठाया अभियान के दौरान स्कूल की 12 बसों का चालान काटा गया है जिनमें वैन भी शामिल रही हैं। इस अभियान के दौरान चेकिंग में वैन में हद से ज्यादा बच्चे बैठाए गए थे जिसके चलते उनके चालान काटे गए हैं और वहीं उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे से अगर खामियां पाई गई या बच्चे ज्यादा बैठे पाए गए तो स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। भविष्य में होगी स्कूल के खिलाफ FIR सीजेएम विशाल ने स्कूल मालिकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर स्कूल वैन या बस में खामियां पाई जाती हैं तो स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि आज के अभियान के दौरान देखा गया कि स्कूल की ओर से पैसे बचाने के चक्कर में वैन में ज्यादा बच्चे बैठाए पाए गए हैं। वैन में 7 बच्चे बैठाए जाते हैं लेकिन किसी में तो 20 बच्चे भी बैठे मिले हैं। यह अभियान सीजेएम विशाल के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इएसआई दिलबाग सिंह, MDD ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा, होमगार्ड उमेद सिंह व सिटी पुलिस, सिटी थाने से एचसी विरेंद्र के सहयोग से चलाया गया। इससे पहले भी टीम की ओर से अभियान चलाया गया था और फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूक किया था।
झज्जर में रोडवेज बस का काटा चालान:सीट बेल्ट न लगाने पर एक हजार का जंर्माना, स्कूल बसों को भी चेक किया
2