झज्जर में लेवल-3 परीक्षा में बैठेंगे 3902 अभ्यर्थी:एच टेट के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां, 2 बजे तक होगी एंट्री

by Carbonmedia
()

हरियाणा CET के बाद आज एच टेट परीक्षा का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कराया जा रहा है। परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। आज HTET लेवल-3 का पेपर होगा, जिसमें 3902 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं झज्जर में 3366 और बहादुरगढ़ में 566 अभ्यर्थी होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर दो बजे तक एंट्री करनी होगी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आज प्रदेश भर में शाम के समय में आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को लेकर जिले में कु 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 11 केंद्र झज्जर और 12 परीक्षा केंद्र बहादुरगढ़ में बनाए गए हैं। आज की परीक्षा शाम के समय में आयोजित की जा रही है। परीक्षा का समय 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा और वहीं केंद्र में 2 बजे तक परीक्षार्थी को एंट्री करनी होगी। सुरक्षा के लिए 600 पुलिस कर्मचारी तैनात आज पहले दिन लेवल-3 की परीक्षा आयोजित होगी जिसको लेकर पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। झज्जर पुलिस कमिशनर ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो डीसीपी, दो एसीपी सहित 600 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाई गई है। वहीं पुलिस की ओर से जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 12 नाके लगाए गए हैं। कमिशनर ने दिए कड़े निर्देश सुरक्षा को हर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए एचएचएमडी और फ्रिस्किंग टीम को तैनात किया गया है। पुलिस कर्मियों को वॉकी-टाकी से लैस किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। 31 जुलाई को होंगी दो शिफ्ट में परीक्षा
पहले दिन आज बुधवार को एच टेट लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कल वीरवार को जिले में बनाए गए 23 परीक्षा केंद्रों पर दोनों शिफ्टों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें सुबह की शिफ्ट में होने वाली लेवल-2 की परीक्षा में झज्जर में 11 परीक्षा केंद्रों पर 3336 और बहादुरगढ़ में 12 परीक्षा केंद्रों पर 3595 परीक्षार्थी भाग लेंगे। वहीं शाम के समय में लेवल-1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें झज्जर में कुल 3183 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment