आज देशभर के साथ साथ झज्जर जिले के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। सावन की शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आये कांवड़ियों ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। शुभ मुहूर्त में सुबह सवेरे ही कावड़ियों ने अपने गांव और क्षेत्र के शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शंकर से सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी लिया। शिवमय हुआ शिवालयों में माहौल झज्जर जिले के गांवों के शिवालय में महिलाओं और कावड़ियों की भीड़ ने पूरा माहौल शिवमय बना दिया। बम बम भोले के जयकारों के साथ कावड़िये मंदिर पहुंचे और हरिद्वार से लाये गंगाजल से भगवान का जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन मास की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। सैकड़ों किलोमीटर से शिव भक्त लाए कांवड़ भगवान भोलेनाथ के प्रति अपार श्रद्धा रखने वाले करोड़ों भक्त गंगाजल लेकर आते हैं और शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए अपना संकल्प भी पूरा करते हैं। बहुत सारे भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर कांवड़ में जल लाते हैं तो बहुत से भक्त मन में मुरादें लेकर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अपने आराध्य का जलाभिषेक करते हैं। कोई भक्त दौड़ते हुए डाक कावड़ लाता है तो कोई पैदल नंगे पांव कावड़ में गंगाजल लेकर आता है। रास्ते में भगवान भोले के भक्त कांवड़ियों की सेवा में शिवभक्त सेवा शिविर लगाते हैं जिससे सावन का ये महीना शिवमय हो जाता है। फिजाओं में हर तरफ भगवान भोलेनाथ के जयकारे गुंजायमान है। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा में चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है।
झज्जर में शिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़:शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मांगी मन्नतें, हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त
3