झज्जर जिले के एक गांव में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। झज्जर रोहतक नैशनल हाईवे पर ईको और पिकअप गाड़ी की आपस में टक्कर होने के कारण ईको ड्राइवर की मौत हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। झज्जर जिले के गांव दुजाना के पास ईको गाड़ी और पिकअप में टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही पिकअप गाड़ी सड़क के साथ लगते गढ्ढ़े में जा गिरी। सड़क दुर्घटना होते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए गए। दुजाना थाना से एएसआई रविंद्र ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया सड़क हादसे में ईको ड्राइवर की मौत हुई है। वहीं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। घटना आज शाम करीब 5 बजे हुई है जिसके बाद सड़क हादसे में घायल को ऐंबुलेंस से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
झज्जर में सड़क हादसे में एक की मौत:दुजाना के पास हुआ हादसा, ईको और पिकअप में टक्कर
20