झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के एक गांव की महिला की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। महिला बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर अपने गांव से झज्जर शहर की ओर जा रही थी। उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण महिला की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बेरी शहर चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के गांव सिवाना निवासी कमलेश नामक महिला ड्यूटी के लिए बेरी से बाइक पर सवार होकर जा रही थी। महिला झज्जर शहर में एक निजी मॉल में काम करती थी। लिफ्ट मांगकर ड्यूटी पर जा रही थी महिला जानकारी के अनुसार महिला ने बेरी के भागलपुरी चौक से एक व्यक्ति से बाइक पर लिफ्ट मांगी थी। जिसके बाद वे झज्जर की ओर जा रहे थे। वहीं अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक गिर गई और दोनों घायल हो गए।घायल अवस्था में महिला व बाइक सवार अन्य व्यक्ति को बेरी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर महिला को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। झज्जर में करती थी नौकरी वहीं पुलिस फिलहाल मृतक महिला के पोस्टमॉर्टम कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से लिखित में शिकायत देने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाही होगी अमल में लाई जाएगी। मृतक महिला झज्जर शहर में स्थित बिग जेड में नौकरी करती थी।
झज्जर में सड़क हादसे में महिला की मौत:लिफ्ट मांगकर जा रही थी ड्यूटी पर, शहर के मॉल में करती थी नौकरी
1