हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। व्यक्ति अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था उसी दौरान एक फोर्च्यूनर गाड़ी से बाइक की टक्कर होने के कारण मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और परिजनों की शिकायत पर गाड़ी चाालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के गांव मुंडाहेड़ा निवासी सोमबीर नामक व्यक्ति प्रतिदिन की भांति अपने काम से लौट रहा था। उसी दौरान एक फोर्च्यूनर गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमबीर कुलाना में वेयरहाउस में नौकरी करता है। जिसकी रात की ड्यूटी लगी हुई थी। रात को काम खत्म करने के बाद वह सुबह 9 बजे के बाद घर की ओर जा रहा था उसी दौरान गाड़ी की बाइक से टक्कर के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शिकायत के आधार पर गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिले के चार गांव अहरी सरोला खु्ड्डन और छपार की ओर जाने वाले रास्तों के चौक पर हादसा हुआ है।
झज्जर में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:ड्यूटी से लौट रहा था घर, फोर्च्यूनर गाड़ी ने मारी टक्कर
11