झज्जर में आज नागरिक अस्पताल के डॉक्टर सहित कर्मचारियों ने आज एक घंटे का वर्क सस्पेंड किया है। नागरिक अस्पताल झज्जर में आज सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने फेसिंग एप के खिलाफ विरोध जताया है। वहीं तीन माह से सैलरी न मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी सरकार और विभाग को दी है। कर्मचारी और अधिकारी बैठक के बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा हाजिरी के लिए जियो फेसिंग एप का इस्तेमाल जरूरी करने पर नाराजगी जताते हुए सरकार का विरोध जताया है। विरोध जताते हुए कर्मचारियों ने आज अस्पताल में एक घंटे तक काम नहीं किया और कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं डॉक्टर्स और कर्मचारियों का कहना है कि अब 10 अगस्त को बैठक में बड़े आंदोलन का फैसला लिया जा सकता है। जियो फेसिंग ऐप निजता का हनन कर्मचारियों ने कहा कि मोबाइल उनकी निजी संपत्ति है और उसमें एप इंस्टॉल कराकर उनकी लोकेशन और निजी डेटा सरकार तक जा रहा है जो कि अधिकारों का हनन किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जियो फेसिंग एप के जरिए हाजिरी लगाने का विरोध जताया है और कहा कि ये उन्हें कतई मंजूर नहीं है। पहले अस्पताल में बायोमैट्रिक से हाजिरी लगती थी अब नया सिस्टम करने की क्या जरूरत है। सरकार को दी चेतावनी बोले होगा बड़ा आंदोलन स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया और फेसिंग एप की अनिवार्यता को वापस नहीं लिया तो ये तो बस विरोध की एक शुरुआत है आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस विरोध के तहत कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग बीए एम एस,एन एच एम, नर्सिंग स्टाफ,लैब कर्मचारी शामिल रहे। तकनीकी खराबी से होगी हाजिरी प्रभावित जियो फेसिंग एप के जरिए कर्मचारी जब अपने कार्यस्थल पर पहुंचते हैं तो उनकी मोबाइल लोकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होती है। कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रणाली न केवल उनकी निजता में हस्तक्षेप करती है बल्कि तकनीकी समस्याएं आने पर भी उनकी हाजिरी प्रभावित हो सकती है।
झज्जर में स्वास्थ्य कर्मचारियों का वर्क सस्पेंड:जियो फेसिंग हाजिरी का जताया विरोध, तीन माह से नहीं मिली सैलरी
1