हरियाणा के झज्जर में आज सोमवार को जिला स्तर पर चयन को लेकर बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं कराई गई और ट्रायल लिया गया है। झज्जर स्थित स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं अलग अलग वर्ग का ट्रायल लिया गया है, प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी जीते हैं वे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेलो हरियाणा के तहत आयोजित ट्रायल प्रतियोगिता खेल विभाग की ओर से महर्षि दयानंद स्टेडियम में कराई गई। अलग अलग 10 भार वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें जज की भूमिका गोविंद दलाल व हितेश देशवाल ने निभाई वहीं टाइमर के रूप में रविंद्र जॉन ने कार्य किया। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी खिलाड़ी पुरूष व महिला झज्जर की ओर से पंचकुला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जीतने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग झज्जर में आयोजित प्रतियोगिता में पुरूष में अलग अलग भार वर्ग में जतिन कुमार, आर्यन, साहिल डबास, परसन कुमार, सौरव, आकाश, सचिन, आर्यन, संदीप और ध्रुव ने जीत दर्ज की है। वहीं ये सभी मुक्केबाज खिलाड़ी 27 जून को पंचकुला में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं महिलाओं के मुकाबलों में अलग अलग भार वर्ग में मंजू, गरिमा, भूमिका, मुस्कान, पूजा, एकता, नेहा, तरिशा मलिक, रितु और कृतिका ने जीत दर्ज की है।
झज्जर में हुआ बॉक्सिंग ट्रायल, सैकड़ों ने लिया भाग:विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर लेंगे हिस्सा, 27 को पंचकुला में होगी प्रतियोगिता
8