हरियाणा सरकार में मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित की जा रही सीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान झज्जर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे जानकारी दी। डीसी ने वीसी के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करें। डीसी ने कहा कि जिले में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध करने और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। दिव्यांग के लिए होगी विशेष व्यवस्था डीसी ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर पहलू पर फोकस रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था रहेगी। कर्मचारियों की नहीं होगी छुट्टी डीसी ने कहा कि परीक्षार्थियों को बिना किसी परेशानी के सुचारू ढंग से परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के तहत परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मेंटेन रखेंगे। बैठक में डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम अंकित कुमार चौकसे, एसडीएम रेणुका नांदल, एसडीएम डॉ रमन गुप्ता, एसडीएम नसीब कुमार, सीटीएम रविंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, कार्यकारी सीएमओ डॉ टीएम बागड़ी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस कर रही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सीईटी परीक्षा में सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ और पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।
झज्जर में 14 केंद्रों पर होगी सीईटी की परीक्षा:प्रशासनिक कर्मचारियों का अवकाश नहीं होगा, पुलिस कर रही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
4