झज्जर जिले के तलाव गांव में एक किशोर द्वारा फांसी का फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। किशोर बचपन से ही अपने नाना नानी के पास रहता था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार वह नशे का आदि था और बीती देर शाम भी उसने नशा करने के लिए घर से पैसे मांगे थो। पैसे न दिए जाने पर उसने घर के कमरे में फंदे से लटककर फांसी लगाई और आत्महत्या कर ली। जिले के गांव तलाव में एक किशोर ने संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा व पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। वहीं पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और मृतक किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम उसके नाना अजीत के बयान पर करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। नाना के पास रहता था मृतक किशोर मृतक किशोर की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है, वहीं बताया जा रहा है मां का तलाक होने के बाद से ही वह नाना नानी के पास रहता था और उसकी मां परवीन रेवाड़ी में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक लड़के प्रियांशु ने घर वालों से पैसे मांगे थे। पैसे न मिलने से नाराज किशोर ने रात को अपने कमरे में फांसी लगाली। नाना बोले नशे ने जान लेली वहीं गांव तलाव के सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि लड़के की उम्र छोटी थी। लेकिन उसके नाना अजीत ने बताया कि ज्यादा नशा करने लगा था जिसके कारण उसने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस ने मृतक के नाना के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक का एक भाई भी जो कि अपनी मां के साथ ही रहता है।
झज्जर में 16 साल के लड़के ने किया सुसाइड:घर वालों ने पैसे न देने पर लगाया फंदा, नाना के घर रहता था
4