हरियाणा सरकार ने CET-2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए CET ट्रैवल नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। रात्रि ठहराव के लिए झज्जर में धर्मशालाओं में ठहरने के लिए परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। ऐप पर अभी तक झज्जर जिले में 14 हजार से अधिक छात्र छात्राएं बस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। झज्जर जिले में बनाए गए हेल्प डेस्क पर लगातार परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वहीं जिले से 26 जुलाई शनिवार और 27 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से 11.45 और सायं 3.15 से सायं 5 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के शांतिपूर्ण व नकल रहित आयोजित करवाने के लिए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले में धारा 163 लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में पाबंदियां रहेंगी। वहीं डीसी ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी पहले दिन भी सेंटर तक एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री में यात्रा कर सकता है। जिले में हर ब्लॉक से चलेंगी बसें छात्र CET ट्रैवल ऐप की मदद से पहले से सीट बुक करा सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो। जिलेभर में तीन हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जहां किसी भी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत है तो हेल्प डेस्क पर मदद ले सकते हैं। वहीं, झज्जर जिले में 7 जगहों से परीक्षार्थियों काे ले जाया जाएगा। इस बार के सीईटी एग्जाम के लिए सरकार की ओर से सुविधाएं दी जा रही हैं जिले में झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, माछरौली, साल्हावास और बादली से अलग अलग रूटों से बसें परीक्षार्थियों को लेकर जाएंगी। CET परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क झज्जर डीसी स्वप्निल रवींद्र पाटिल ने बताया कि ऐप के जरिए छात्रों को फ्री, सुरक्षित और तनाव मुक्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के साथ ही झज्जर जिले में झज्जर, बहादुरगढ़ और बेरी के बस स्टैंड परिसरों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। झज्जर और बहादुरगढ़ बस स्टैंड के CET के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी रोडवेज झज्जर – 9467164214, रोडवेज बहादुरगढ़- 9467154209 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। महिला अभ्यर्थी के साथ एक सदस्य भी जा सकेगा फ्री डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा केंद्र तक सुगम आवागमन के लिए इस ऐप पर अपनी यात्रा की जानकारी जरूर दर्ज करें। महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। साथ ही दिव्यांगों के लिए प्रशासन की ओर से विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में बनाए गए हैं 14 परीक्षा केंद्र जिले में सीईटी की परीक्षा को लेकर 14 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें जिला झज्जर में 11 हजार 520 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं प्रशासन की ओर से एग्जाम को लेकर डीसी की ओर से अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में परीक्षा केंद्रों के पास 200 मीटर दायरे तक फोटोस्टेट की दुकान बंद रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पुलिस की ओर से परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
झज्जर में CET परीक्षार्थियों के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्था:पहले दिन भी बस में फ्री यात्रा कर सकता है अभ्यर्थी, धारा 163 लागू
3