हरियाणा के झज्जर जिले में KMP कटरा एक्सप्रेसवे फ्लाई ओवर पर बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयंकर था कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना आज बुधवार को अल सुबह करीब 3 बजे की है। आज अल सुबह एक कैंटर गाड़ी ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप में सवार यूपी के महिला व पुरूषों और बच्चों सहित उसमें 37 सवार थे। जिसमें से एक्सीडेंट के कारण 5 की मौत हो चुकी है। वहीं 30 के करीब घायल बताए जा रहे हैं। पिकअप में सवार होकर यूपी के लखीमपुर खिरी जिले के अमन नगर से पिकअप में सवार होकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लिए जा रहे थे। वहीं बहादुरगढ़ के पास नीलौठी में केएमपी पर कैंटर ने ड्राइवर ने टक्कर मार दी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतकों के शवों को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।
झज्जर में KMP बड़ा हादसा, 5 की मौत:30 से अधिक घायल , रोहतक पीजीआई रेफर, यूपी के लखीमपुर खिरी के रहने वाले
1