झज्जर में PM के जन्मदिन पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा:नारियों को किया सम्मानित, 15 दिन तक लगेंगे स्वास्थ्य कैंप

by Carbonmedia
()

झज्जर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज बुधवार से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। बहादुरगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर पखवाड़े की शुरुआत की गई है। बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य पुस्तिकाएं भी वितरित की गई। वहीं जिले बेरी क्षेत्र के गांव डीघल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में वीर नारियों को सम्मानित किया। अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक केंद्रों (सीएचसी) और अन्य सुविधाओं में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों की जांच, उपचार निशुल्क किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में थैलेसिमिया जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, मोतियाबिंद, दृष्टि बाधिता, क्षय रोग और सिकल सेल रोग (SCD) आदि की जांच की जाएगी। जिले में इस अभियान के तहत लगभग 10 मैगा विशेषज्ञ कैम्प व 113 सामान्य कैम्प सहित कुल 123 स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिले भर लगाए जाएंगे 10 मेगा कैम्प 18 सितंबर : सीएचसी जमालपुर व सीएचसी डीघल
19 सितंबर : सीएचसी दुबलधन
20 सितंबर : एसडीएच बेरी व सीएचसी बादली
25 सितंबर : नागरिक अस्पताल झज्जर व सीएचसी छारा
30 सितंबर : अर्बन पीएचसी विकास नगर जिले में 4 ब्लड कैम्प भी आयोजित होंगे
23 सितंबर : बेरी गेट, झज्जर
25 सितंबर : नागरिक अस्पताल झज्जर
1 अक्टूबर : जे.के. लक्ष्मी प्लांट, झाड़ली सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग 2000 पौधे रोपे जाएंगे VHSND एवं अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर सरकारी व निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होंगे। डिलीवरी और रूटीन प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं हीमोग्लोबिन की एंट्री यूविन पर की जाएगी। आज बुधवार 17 सितंबर से 27 सितंबर तक लगभग 201 स्पेशल टीकाकरण VHSND कैम्प लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment