आज विधानसभा सत्र के दौरान झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने नेहरू कालेज की बिल्डिंग का मुद्दा उठाया। कहा कि कालेज की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी हैे। साथ ही विधायक ने जिले के मुख्य स्टेडियम का भी मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि झज्जर से मनु भाकर जैसे खिलाड़ी हैं और स्टेडियम में बच्चों को खेलने की जगह नहीं है। बादली विधायक कुलदीप वत्स ने जेबीटी टीचर की जॉइनिंग का मुद्दा उठाया। वहीं बेरी विधायक ने शैतान कहने पर बोले हमें अपमानित कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शून्यकाल में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट नेहरू कॉलेज की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है और इसका हॉस्टल बहुत खराब है। मैं मांग करती हूं कि इसे सही किया जाए। सदन में हमने स्टेडियम बनाने की मांग की थी, लेकिन मेरी इस मांग पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। हमारा दयानंद स्टेडियम बद से बदतर हालात में है। यहां से मनु भाकर जैसे खिलाड़ी निकले हैं। मेरी सरकार से मांग है कि मेरी इन समस्याओं को तुरंत ठीक किया जाए। वत्स बोले- JBT कैडर के मेवात के बच्चे परेशान
बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि जेबीटी कैडर के मेवात के बच्चे काफी परेशान हैं। सरकार को उन्हें जल्द से जल्द जॉइनिंग करानी चाहिए। विधायक के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इस केस में कोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है। इस मामले की आज कोर्ट में सुनवाई है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस केस में फैसला आए और सरकार जेबीटी शिक्षकों को जॉइनिंग कराएगी। विधायक कादियान बोले- हमें शैतान कहा जा रहा
बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने कहा, काफी देर से इस मुद्दे को लेकर सदन में टकराव की स्थिति है। ये इसलिए है क्योंकि मुख्यमंत्री की ये जवाब देही है। विपक्ष का ये फर्ज है कि वह मुद्दे उठाए। कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लेकर आई, इस पर आपने चर्चा भी कराई। हमने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया और हमें शैतान कहा जा रहा है। ये अच्छी बात नहीं है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस शब्द को या तो सीएम विड्रा कर लें या आप सदन की कार्यवाही से ये निकाल दें।
झज्जर विधायक ने सदन में उठाया कालेज का मुद्दा:बादली MLA कुलदीप वत्स बोले जेबीटी टीचर की जॉइनिंग कराओ
6